जसवंतनगर/इटावा। जसवंत नगर थाना पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल समेत एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया। इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सोलंकी ने बताया कि उप निरीक्षक हेमंत कुमार सोलंकी व भगवान सिंह अपने हमराही कांस्टेबल हिमांशु, मनोज व होमगार्ड अभिलाख के साथ सैफई रोड पर पड़रपुरा गांव के निकट संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे तभी तभी एक मोटरसाइकिल सवार युवक को रोकने का प्रयास किया तो वह पीछे मुड़कर भागने की कोशिश करने लगा तभी पुलिस बल ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक चोरी की टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल बरामद हुई जिस पर उसने फर्जी नंबर प्लेट लगा रखी थी।
पुलिस पूछताछ के दौरान उस बदमाश ने अपना नाम पता सोनू उर्फ अनुज पुत्र सुरेश चंद्र यादव निवासी काशीपुर भदेही थाना सैफई जनपद इटावा बताया है। उसने यह भी बताया कि वह फिलहाल नगर के यादव नगर मोहल्ले में निवास करता है। उसकी जामा तलाशी के दौरान ₹28500 भी बरामद हुए। गिरफ्तार बदमाश को सुसंगत धाराओं में न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।