Saturday, September 21, 2024
Homeखबरेसेंटमेरी में क्रिसमस उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

सेंटमेरी में क्रिसमस उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

 

इटावा प्रभु यीशु ने दुनियां को प्रेम, शान्ति एवं दया का सन्देश दिया है,हमें उनके जीवन दर्शन से प्रेरणा लेनी चाहिए।हम भी उनके बताए आदर्शों पर चलें तो लोग हमारा भी अनुसरण करेंगे।
यह उद्गार व्यक्त करते हुए सेंटमेरी इन्टर कालेज में आयोजित क्रिसमस उत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में  सीजेएम दिलीप कुमार सचान ने सभी को क्रिसमस पर्व और नव वर्ष की अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि प्रभु यीशु ने सभी से दया,ममता और प्रेम करने का सन्देश दिया है, और सभी धर्मों से भी हमें यही सीख मिलती है, हमें सभी का सम्मान करना चाहिए।उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति रहे अब्राहम लिंकन भी गरीब थे लेकिन अपनी लगन और इच्छा शक्ति से स्ट्रीट लाइट के नीचे पढ़कर उच्च पद पर आसीन हुए।उन्होंने कहा कि आपको कोई महत्व दे या न दे आप बस अपना कर्म करते रहिए एक दिन आपको सफलता मिलना तय है।उन्होंने सेंटमेरी के नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की भूरि भूरि प्रशंसा की।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सीओ भरथना विवेक जावला ने क्रिसमस पर्व की शुभकामनाएं देते हुए बच्चों द्वारा प्रस्तुत प्रभु यीशु के जन्मदिन पर आधारित हृदय स्पर्शी लघु नाटिका की सराहना की।
क्रिसमस समारोह की शुरूआत प्राइमरी के बच्चों द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना नृत्य से हुई।सीनियर हाउस कैप्टन धैर्य ने वेलकम स्पीच दी।केजी के नन्हें मुन्ने बच्चों ने प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन पर आधारित चंदा जैसा मेरा दुलारा कितना मासूम कितना प्यारा एक भावपूर्ण लघु नाटिका ने सभी का मन मोह लिया।आकर्षक वेश भूषा में सजे केजी के लिटिल सैंटा ने जिंगम वेल जिंगम वेल जिंगम आल द वेल पर एक्शन से भरपूर ग्रुप डांस को सभी ने खूब सराहा।म्यूजिक टीचर सन्तोष वर्गीज के निर्देशन में छात्र छात्राओं ने चमका सितारा देखो चमका सितारा, देखो आया ये सूरज में सारे जग का दुलारा है क्रिसमस सांग ने धूम मचाई। इसी बीच सजे धजे छोटे बड़े सैंटा की धमाकेदार इंट्री के साथ सैंटा क्लॉज ने हाथ हिलाकर अभिवादन करते हुए समूह नृत्य प्रस्तुत कर सभी को क्रिसमस की बधाई दी।सैंटा क्लॉज ने लकी विनर बच्चों को क्रिसमस गिफ्ट दिए तथा केजी की लकी टीचर दीपशिखा लाल,लिसना वर्गीज और सीनियर लकी टीचर ममता पांडे व फैजान को भी सैंटा ने गिफ्ट दिए।

सेंटमेरी के सीनियर बच्चों द्वारा प्रस्तुत प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन झूमो नाचो खुशी से आज यीशु पैदा हुआ है पर आधारित नाटिका के सजीव चित्रण ने सभी की वाहवाही बटोरी। सीनियर बच्चों के धमाकेदार ग्रुप डांस में दिल ये बेचैन है रस्ते में नैन है,मैन्नू चढ़िया डांस का भूत चढ़िया गीतों पर सभी थिरक उठे।
मुख्य अतिथि सीजेएम

Error: Contact form not found.

 

सचान ने जूनियर साइंटिस्ट मिशन टापर्स कृष्णा विनम्र वर्मा क्लास 1ए और कृतिका शाक्य क्लास 7 जी को साइकिल व नकद धनराशि देकर पुरस्कृत किया।इसी क्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि सीजेएम दिलीप कुमार सचान व सीओ भरथना विवेक जावला को प्रिंसिपल फादर जोबी जोसेफ,मैनेजर फादर बिंसन, वाइस प्रिंसिपल सिस्टर जिंसी व हेड मिस्ट्रेस सिस्टर नवीना ने प्रतीक चिन्ह व बुके देकर सम्मानित किया।*

सेंटमेरी के प्रिंसिपल फादर जोबी जोसेफ ने सभी को मेहनत,लगन के साथ अपना काम करने व प्रेम और भाईचारे के साथ मिलकर रहने का सन्देश देते हुए क्रिसमस पर्व और नव वर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं दीं।क्रिसमस समारोह की खूबसूरत एंकरिंग टीचर जैकब चाको,टीजो थामस,जेम्स एमसी,तुषार दीक्षित, अनवी वाजपेई,भव्या मिश्रा व युवराज ने की।अन्त में जूनियर हाउस कैप्टन काव्या यादव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में सम्पूर्ण सेंटमेरी परिवार का सराहनीय योगदान रहा है।

इटावा का पोल

spot_img
spot_img
हमारा इटावा
प्रशासनिक अधिकारी
चिकित्सक

Advertisements

spot_img

आज की खबरें