विधानसभा क्षेत्र इटावा सदर अंतर्गत बसरेहर स्थित शीतला माता मंदिर पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया और सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। पूरे वातावरण में भजन-कीर्तन और श्रीकृष्ण जयकारों की गूंज सुनाई देती रही।
कार्यक्रम में विशेष रूप से सदर विधायक सरिता भदौरिया सम्मिलित हुईं। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की और उपस्थित श्रद्धालुओं को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
आयोजन समिति ने विधायक सरिता भदौरिया का स्वागत करते हुए उन्हें कार्यक्रम की सफलताओं से अवगत कराया। विधायक ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में सद्भाव, आस्था और सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूत करने का कार्य करते हैं।
कार्यक्रम के समापन पर प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर परिसर में आयोजित भजन-कीर्तन और झांकियों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। क्षेत्रीय जनता ने इस अवसर को आध्यात्मिक और ऐतिहासिक महत्व का बताते हुए प्रसन्नता व्यक्त की।