Monday, August 18, 2025

बसरेहर के शीतला माता मंदिर में जन्माष्टमी उत्सव, विधायक सरिता भदौरिया रहीं सम्मिलित

Share This

विधानसभा क्षेत्र इटावा सदर अंतर्गत बसरेहर स्थित शीतला माता मंदिर पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया और सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। पूरे वातावरण में भजन-कीर्तन और श्रीकृष्ण जयकारों की गूंज सुनाई देती रही।

कार्यक्रम में विशेष रूप से सदर विधायक सरिता भदौरिया सम्मिलित हुईं। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की और उपस्थित श्रद्धालुओं को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

आयोजन समिति ने विधायक सरिता भदौरिया का स्वागत करते हुए उन्हें कार्यक्रम की सफलताओं से अवगत कराया। विधायक ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में सद्भाव, आस्था और सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूत करने का कार्य करते हैं।

कार्यक्रम के समापन पर प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर परिसर में आयोजित भजन-कीर्तन और झांकियों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। क्षेत्रीय जनता ने इस अवसर को आध्यात्मिक और ऐतिहासिक महत्व का बताते हुए प्रसन्नता व्यक्त की।

Share This
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स