स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर एसएमजीआई (SMGI) संस्थान की ओर से सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं मंगलमय बधाई प्रेषित की गई। संस्था ने संदेश जारी करते हुए कहा कि 15 अगस्त का दिन हमारे लिए गर्व और सम्मान का प्रतीक है, जो हमें स्वतंत्रता संग्राम के वीरों के त्याग और बलिदान की याद दिलाता है।
एसएमजीआई प्रबंधन ने सभी नागरिकों से राष्ट्र की एकता, अखंडता और विकास में योगदान देने का आह्वान किया। संदेश में कहा गया कि स्वतंत्रता का अर्थ केवल आजादी पाना नहीं, बल्कि उसके मूल्यों को बनाए रखना और आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना है।
संस्था ने विश्वास व्यक्त किया कि देश के सभी नागरिक एकजुट होकर भारत को समृद्ध, शक्तिशाली और विश्वगुरु बनाने के संकल्प को पूरा करेंगे।