सैनिक स्कूल, इटावा में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सदर विधायक सरिता भदौरिया ने मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर ध्वजारोहण किया। तिरंगे के फहराते ही राष्ट्रगान की गूंज ने पूरे परिसर को देशभक्ति के रंग में सराबोर कर दिया।
कार्यक्रम में सैनिकों की ड्रेस में सजे बच्चों ने आकर्षक परेड में हिस्सा लेकर राष्ट्र को सलामी दी। इसके साथ ही बच्चों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और कविताओं की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें देखकर उपस्थित जनसमूह भावुक हो उठा। विद्यालय परिसर देशभक्ति की भावना और उल्लास से भर गया।
इस अवसर पर स्वतंत्रता दिवस के ऐतिहासिक महत्व को याद करते हुए बताया गया कि यह दिन हमें 15 अगस्त 1947 की उस ऐतिहासिक घड़ी की याद दिलाता है, जब भारत ने 200 वर्षों से अधिक समय तक चले ब्रिटिश उपनिवेशवाद से मुक्ति पाकर स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में एक नए युग की शुरुआत की थी। यह आजादी अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान का परिणाम है।
अंत में विद्यालय प्रशासन ने सभी विद्यार्थियों को राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करने का संकल्प दिलाया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ और सभी ने एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।