Thursday, August 14, 2025

पंचायत निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण हेतु बीएलओ व सुपरवाइजर को प्रशिक्षण

Share This

राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी सुभ्रांत शुक्ल ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 13 अगस्त 2025 को तहसील सदर, चकरनगर एवं विकास खंड भरथना के बीएलओ एवं सुपरवाइजर को प्रशिक्षण प्रदान किया।

इस प्रशिक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता और सटीकता पर विशेष जोर देते हुए सभी बीएलओ को अपने कार्य में सतर्कता एवं जिम्मेदारी निभाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्वाचक नामावली में समयबद्ध तरीके से संशोधन, नए मतदाताओं का पंजीकरण तथा त्रुटियों के निराकरण पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही।

प्रशिक्षण सत्र में निर्वाचन संबंधी दिशा-निर्देशों के साथ-साथ फील्ड में कार्य करने के व्यावहारिक पहलुओं पर भी विस्तार से जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने कहा कि यह कार्य लोकतंत्र की बुनियाद को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाता है, इसलिए इसे पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ संपन्न किया जाना चाहिए।

Share This
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स