बढ़पुरा ब्लॉक प्रमुख श्री गणेश राजपूत के नए कार्यालय का उद्घाटन सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रामशंकर कठेरिया एवं भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर पार्टी के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
उद्घाटन समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रामशंकर कठेरिया ने कहा कि नए कार्यालय के खुलने से क्षेत्र की जनसमस्याओं के समाधान में तेजी आएगी और जनता को संपर्क व सहायता के लिए एक बेहतर स्थान उपलब्ध होगा।
जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने कहा कि ब्लॉक प्रमुख श्री गणेश राजपूत के नेतृत्व में क्षेत्र के विकास कार्यों को और गति मिलेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत बनाने और जनता की सेवा में सक्रिय रहने का आह्वान किया।
इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, स्थानीय नागरिक एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।