लखना:- जनपद इटावा के कस्बा लखना के लक्ष्मीनारायण मंदिर सहित सभी मंदिरों में जन्माष्टमी को लेकर साफ-सफाई व रंग रोगन का काम शुरू हो गया। मंदिरों में साफ-सफाई से लेकर सजावट का कार्य किया जा रहा है।
नगर के प्राचीन लक्ष्मीनारायण मंदिर के पुजारी विनोद चौबे ने बताया की जन्माष्टमी पर्व पूरे विधि विधान से मनाया जाएगा। श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हिंदू धर्म में आस्था और उल्लास से मनाया जाता है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर तैयारी आरंभ हो गई है। भजन संध्या, कीर्तन और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कराए जाएंगे। लखना के लक्ष्मीनारायण मंदिर में जन्माष्टमी का त्योहार काफी धूमधाम के साथ मनाया जाता है.