नारायन कॉलेज ऑफ साइंस एंड आर्ट्स में इंटर हाउस बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। प्रतियोगिता में करेज हाउस, डिसिप्लिन हाउस, यूनिटी हाउस और फेथ हाउस के खिलाड़ियों ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि धीरज पाठक (सेक्रेटरी, डिस्ट्रिक्ट बास्केटबॉल एसोसिएशन) एवं प्रधानाचार्य डॉ. धर्मेन्द्र शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में फेथ हाउस और डिसिप्लिन हाउस आमने-सामने रहे, जबकि दूसरे मैच में करेज हाउस और यूनिटी हाउस की भिड़ंत हुई। रोमांचक मुकाबलों के बाद फाइनल में डिसिप्लिन हाउस ने करेज हाउस को हराकर जीत दर्ज की।
विजेता टीम के कप्तान वैभव मिश्रा व टीम सदस्यों को हाउस इंचार्ज वंदना रावत ने बधाई दी। प्रधानाचार्य डॉ. शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा, एकाग्रता और टीम भावना का विकास करती हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्पोर्ट्स प्रभारी यादवेन्द्र पाल सिंह, कोच जैलेन्द्र सिंह, कोऑर्डिनेटर उरूसा रिज़वान सहित सीसीए कमेटी और सभी हाउस इंचार्ज का सराहनीय योगदान रहा।