Sunday, August 3, 2025

बिजली चोरी रोकने के लिए शहर में चला सघन चेकिंग अभियान, 18 लोगों पर FIR दर्ज

Share This

शहर में आज सुबह बिजली विभाग द्वारा बिजली चोरी रोको अभियान के अंतर्गत सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार गौड़ एवं अधिशाषी अभियंता हनुमान प्रसाद मिश्रा के निर्देशन में संचालित किया गया।

चेकिंग अभियान के दौरान रामलीला क्षेत्र, विशुनबाग, फदाली मोहल्ला और गाड़ीपुरा सहित कई स्थानों पर अलग-अलग टीमों द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान बिजली चोरी के कुल 18 मामलों का खुलासा हुआ, जिनके विरुद्ध धारा 135 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

अभियान में उपखंड अधिकारी द्वितीय अरविंद कुमार,अवर अभियंता शिवम कुमार शर्मा, अवर अभियंता रतनभूषण के साथ-साथ विजिलेंस टीम व अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल रहे।

बिजली विभाग द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि बिजली चोरी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और भविष्य में भी ऐसे औचक निरीक्षण जारी रहेंगे। विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे वैध कनेक्शन लेकर ही बिजली का उपभोग करें और बिजली चोरी से बचें।

Share This
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स