शहर में आज सुबह बिजली विभाग द्वारा बिजली चोरी रोको अभियान के अंतर्गत सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार गौड़ एवं अधिशाषी अभियंता हनुमान प्रसाद मिश्रा के निर्देशन में संचालित किया गया।
चेकिंग अभियान के दौरान रामलीला क्षेत्र, विशुनबाग, फदाली मोहल्ला और गाड़ीपुरा सहित कई स्थानों पर अलग-अलग टीमों द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान बिजली चोरी के कुल 18 मामलों का खुलासा हुआ, जिनके विरुद्ध धारा 135 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
अभियान में उपखंड अधिकारी द्वितीय अरविंद कुमार,अवर अभियंता शिवम कुमार शर्मा, अवर अभियंता रतनभूषण के साथ-साथ विजिलेंस टीम व अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल रहे।
बिजली विभाग द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि बिजली चोरी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और भविष्य में भी ऐसे औचक निरीक्षण जारी रहेंगे। विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे वैध कनेक्शन लेकर ही बिजली का उपभोग करें और बिजली चोरी से बचें।