Sunday, July 6, 2025

गुरू पूर्णिमा को होगा 5 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ

Share This

भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- गुरू पूर्णिमा के पुनीत पर्व पर आगामी 10 जुलाई दिन गुरूवार को शान्तिकुंज हरिद्वार प्रतिनिधि राम नारायण की उपस्थिति में गायत्री शक्तिपीठ स्थल पर पाँच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ सम्पन्न होगा। जिसमें दर्जनों की संख्या में श्रद्धालु महिला-पुरूष भक्तजन पूर्णाहुति डालकर सर्वकल्याण की कामना करेगें।

उक्त आशय की जानकारी कस्बा के प्रकाश इण्टरमीडिएट कालेज के समीप स्थापित गायत्री शक्तिपीठ स्थल पर सम्पन्न हुए साप्ताहिक गायत्री यज्ञ उपरान्त आयोजित गोष्ठी के दौरान गायत्री परिजनों द्वारा लिया गया। मुख्य ट्रस्टी वीरेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस बार भी अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गुरु पूर्णिमा के पुनीत पर्व पर दिनांक 10 जुलाई दिन गुरुवार को शान्तिकुन्ज प्रतिनिधि राम नारायण की उपस्थिति में पाँच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ किया जाएगा। उन्होंने नगर व क्षेत्र के समस्त धर्मप्रेमियों से उक्त कार्यक्रम में सहभागिता करने की अपील की है। इस मौके पर रामबिहारी गुप्ता, ब्रह्मप्रकाश श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, मोहित कुमार यादव, रामलखन ओझा, अंकुर पुरवार, राकेश गुप्ता, शिवकिशोर शर्मा, सुरेंद्र सिंह यादव, रामबिहारी सविता, कमलेश कुमार, इंद्रपाल, अंकुर चौहान, विनोद यादव, नितिन मिश्रा, किरन शर्मा, सरला शर्मा, शशि यादव, आकांक्षा यादव आदि गायत्री परिजन उपस्थित रहे।

Share This
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स