भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर में शनिवार को अवैध अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान सार्वजनिक स्थलों व फुटपाथ पर किए गए अवैध कब्जा को हटवाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पालिका प्रशासन और कर्मचारियों द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान की कार्रवाई देख अतिक्रमणकारियों में हड़कम्प मच गया। उधर अवैध रूप से दुकानदारों और अतिक्रमणकारियों द्वारा फुटपाथ पर किए गए अवैध कब्जा को लेकर पालिका प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 900 रुपये का जुर्माना भी वसूला हैं।
अतिक्रमण हटाओ अभियान का नेतृत्व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद विनय कुमार मणि त्रिपाठी ने किया। इस अभियान में नगर पालिका परिषद जसवंतनगर, बकेवर, लखना, इकदिल के अधिशासी अधिकारी श्याम वचन सरोज भी शामिल रहे। साथ ही कस्बा चौकी इंचार्ज शमशुल हसन भारी पुलिस बल और नगर पालिका परिषद के कर्मचारी मौजूद रहे। प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान लिपिक आदित्य प्रताप सिंह भदौरिया, शिवम गुप्ता, अरविन्द रावत, अतुल कुमार, पंकज दुबे, साहेब खां आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।