भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- कस्बा के इटावा रोड स्थित हजरत अल्तमश शाह ककराई वाले सैय्यद बाबा का उर्स शरीफ भव्यतापूर्वक मनाए जाने के सम्बन्ध में शरीफ आस्ताना कमेटी के नायब सदर मो० बिलाल मूसानी ने बताया कि दो दिवसीय उर्स शरीफ का भव्य कार्यक्रम आगामी 16 एवं 17 मई को आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस साल भी उर्स भव्यता के साथ मनाया जाएगा। 16 मई को उर्स का आगाज कुरान ख्वानी के साथ होगा तथा 17 मई को टीवी रेडियो सिंगर के नामचीन कलाकारों द्वारा जवाबी कव्वाली और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न होंगे।
नायब सदर मूसानी ने बताया कि उर्स शरीफ में भव्यता प्रदान करने के लिए बाहर से तमाम फनकारों को सूचित कर आमंत्रित किया जा चुका है, जिनके पहुंचने की संस्तुति कमेटी को प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने बताया कि उर्स शरीफ में मुरादाबाद से इंटरनेशनल कव्वाल असलम अकरम वारसी और कानपुर से चांद अनवर कव्वाल तशरीफ लायेंगे। उर्स कमेटी ने क्षेत्र के सभी नागरिकों और जायरीनों से कार्यक्रम भाग लेने की अपील की है।