भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- कस्बा के मुहल्ला शुक्लागंज स्थित ज्ञान स्थली एकेडमी (अंग्रेजी माध्यम) में विगत सप्ताह से चल रही ज्ञान स्थली प्रीमियर लीग में आज फाइनल मैच अचीवर तथा कैलिबर हाउस के बीच सम्पन्न हुआ।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ करते हुए विद्यालय प्रधानाचार्य मनोज सिंह सेंगर ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए खेलभावना से खेलने की अपील की। कोई भी जीते-हारे, यह अलग विषय है। अचीवर हाउस ने टॉस जीत कर कैलिबर हाउस को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। कैलिबर हाउस ने 5 विकेट के नुकसान पर 58 रन बनाए, जिसमें आरव ने सबसे ज्यादा बीस रन बनाए।
अचीवर हाउस ने तीन विकेट के नुकसान पर 59 रन बनाए, जिसमें सर्वाधिक योगदान राज योगी 12जी ने 33 रन बनाए। इस प्रकार से अचीवर हाउस ने सात विकेट से जीपीएल प्रतियोगिता जीती। प्रतियोगिता के परिणाम उपरान्त विद्यालय प्रधानाचार्य श्री सेंगर ने विजेता टीम को वैजयंती देकर सम्मानित किया तथा राजयोगी को मैन ऑफ मैच पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता में अंपायर की भूमिका में असित, अनूप, अमर तथा कमेंटर में इंद्रदेव का सराहनीय योगदान रहा।