बकेवर/लखना:- रॉयल हैप्पी किड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भारतीय सांस्कृतिक एवं पारम्परिक परिधान प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया जिसमें छात्र एवं छात्राओं ने विभिन्न भारतीय राज्यों की वेशभूषाओं के साथ अपनी अद्वितीय कला का प्रदर्शन किया।
इस आयोजन में जहां एक ओर बालिकाओं ने भारत के विभिन्न राज्यों की वेशभूषा के साथ लोक नृत्य प्रस्तुत किए वहीं बालकों ने भारतीय क्रांतिकारियों एवं महापुरुषों की झांकियां प्रस्तुत कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया इस आयोजन में उपस्थित रहे समस्त अविभावकों ने भी बच्चों के प्रदर्शन की भूरि- भूरि प्रशंसा की एवं उनका उत्साहवर्धन किया।
वहीं विद्यालय के प्रबंधक प्रकाश सोनी एवं प्रधानाचार्या विजय लक्ष्मी सोनी भी इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित दिखे एवं बच्चों के प्रदर्शन से प्रसन्न होकर सभी को पारितोषित वितरण करने का आश्वासन दिया। इस आयोजन का सफल संचालन एवं रूपरेखा स्वदेश एवं नेहा चौहान के द्वारा की गयी।