बकेवर:- भोगनीपुर नहर में पानी न होने के चलते नवदुर्गा में घर-घर स्थापित मां की प्रतिमा व बकेवर – लखना में बिराजमान मां की प्रतिमाओं का आखिर कहां होगा। देबी भक्तों में ऊहापोह की स्थित बनी हुई है वहीं जिलाधिकारी इटावा से नहर में थोडा पानी छुडबाने की मांग की है।
नवरात्र की दशमी सोमवार को कस्बा बकेवर, लखना सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्र सहित घर घर पूजा के लिए बिराजमान मां की प्रतिमाओं का बिसर्जन भोगनीपुर नहर में किया जाता है लेकिन अबकी बार नहर की साफ सफाई के बाद गड्डा खत्म होने से पानी अब नहर में कहीं नहीं है। इस समय नहर सूखी पडी हुई है।
इसको देखकर देबी भक्त ऊहापोह की स्थित बनी हुई है। इस स्थित में देबी भक्तों ने जिलाधिकारी इटावा से भोगनीपुर नहर में थोडा पानी छुडबाने की मांग की है। जिससे मां की प्रतिमाओं का बिसर्जन किया जा सके।