बकेवर:- कस्बा बकेवर स्थित लार्ड मदर पब्लिक स्कूल में आज रंगों के त्यौहार बड़ी धूम धाम से मनाया गया। बच्चों ने होली के पावन त्यौहार पर एक दूसरे को रंग लगाकर व अपने अध्यापको को शुभकामनाएं देते हुए बड़े ही सौहार्द और प्रेम भाव से मनाया।
प्रबंधक पप्पनजी, उपप्रबंधक डॉक्टर मोरिस व प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र सिंह ने सभी छात्र छात्राओं और अध्यापकों को होली के पर्व की शुभकामनाएं देते हुए इस पर्व के धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व पर प्रकाश डाला।
इस आयोजन से विद्यालय में प्रेम एकता, भाईचारे की भावना प्रबल हुई। विद्यालय के अध्यापकों ने भी होली के पर्व को आपसी भाईचारे के साथ मनाया। इस पावन पर्व पर कोऑर्डिनेटर सुरेंद्र, उपेंद्र सेंगर, शशांक, अंशु दीक्षित व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।