आगरा-कानपुर हाईवे पर कुड़रिया रजवाह के सामने सोमवार को एक तेज रफ्तार अज्ञात कार ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद ऑटो में लदी सब्जी सड़क पर बिखर गई, जबकि ऑटो चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जगमोहनपुर मनियामऊ से सब्जी लेकर लखना मंडी जा रहा ऑटो हाईवे पर पहुंचा ही था कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो सड़क किनारे पलट गया और उसमें भरी सब्जियां चारों ओर फैल गईं।
हादसे में ऑटो चालक नवीन कुमार और कल्लू (निवासी ग्राम जगमोहनपुर मनियामऊ, थाना इकदिल) गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद राहगीरों और स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि कार चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार कार की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।