प्रयागराज के महाकुंभ के लिए पानी छोड़े जाने के कारण भोगनीपुर निचली गंग नहर का पानी नरौरा बांध से रोक दिया गया है, जिससे इलाके के हजारों किसानों की लाखों एकड़ गेहूं की फसल बिना पानी के सूखने का खतरा पैदा हो गया है।
गर्मी बढ़ने के साथ गेहूं की फसल को सिंचाई की अत्यधिक आवश्यकता है, लेकिन नहर और रजबहा में पानी न होने से किसान अपनी फसल को पानी नहीं दे पा रहे हैं। शनिवार को भोगनीपुर निचली गंग नहर में अचानक पानी रोक दिया गया, और नरौरा बांध से पानी की धारा को प्रयागराज महाकुंभ के लिए मोड़ दिया गया। इसके परिणामस्वरूप नहर में पानी की कमी हो गई और पिछले दो दिनों में नहर की तली तक पानी पहुंच गया। साथ ही नहर से जुड़े रजबहा और माइनर भी सूख गए हैं।
नहर में पानी के रुकने से क्षेत्र के हजारों किसानों के सामने गेहूं की फसल की सिंचाई का गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है। किसानों का कहना है कि इस समय फसल को पानी की बेहद जरूरत थी, लेकिन नहर में पानी न आने से उनकी मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है।