बकेवर थाना क्षेत्र में एसएसपी संजय वर्मा के आदेश पर कस्बा महेवा के गोपाल शंखवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि गोपाल शंखवार के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला न्यायालय में विचाराधीन है, और आरोपी उस मामले में राजीनामा करने का दबाव बना रहा था। जब पीड़िता ने विरोध किया, तो आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए गला पकड़कर छेड़छाड़ की। इसके साथ ही आरोपी ने पीड़िता की मां और छोटी बहन को भी पीटा।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कार्रवाई में तेजी लाने का आश्वासन दिया है।