लवेदी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम बहादुरपुर घार के मजरा न्यामतपुर में पशुबाडे में जंगली जानवर तेंदुआ ने छलांग लगाकर एक बकरी को अपना निवाला बना दिया। इस घटना से क्षेत्र के पशुपालकों में दहशत का माहौल है।
इस सम्बंध में पशुपालक रामचन्द्र प्रजापति निवासी नियामतपुर ने बताया कि उसके जानवर घर के पास बने पशुबाडे में बंधे हुए थे तो रात के समय जंगली जानवर तेंदुआ घुस आया और उसकी बकरी को अपना निवाला बना दिया। इस घटना से गाँव व आसपास क्षेत्र के पशुपालकों में हडकम्प व दहशत मची हुई है। वहीं इस घटना की सूचना सामाजिक वानिकी लखना को भी पशुपालकों द्वारा दे दी गयी है।