इटावा। ज्ञानस्थली ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन शिवप्रसाद यादव ने कड़ाके की ठंड से राहत दिलाने के लिए अभावग्रस्त मजदूरों और राहगीरों को कंबल व अन्य गर्म वस्त्र वितरित किए। यह सेवा कार्य सर्दी के प्रचंड प्रकोप से जूझ रहे जरूरतमंदों को सहारा देने के उद्देश्य से किया गया।
इस नेक कार्य में चेयरमैन शिवप्रसाद यादव ने अपने पौत्र ज्योतिरादित्य यादव को भी सम्मिलित किया। उनका कहना है कि इस पहल से आने वाली पीढ़ियाँ निस्वार्थ सेवा के महत्व को समझेंगी और इसे अपने जीवन में अपनाने की प्रेरणा लेंगी।
उन्होंने बताया कि ठंड के इस मौसम में जरूरतमंदों की मदद करना सबसे बड़ा धर्म है। इस अवसर पर लाभार्थियों ने इस पहल की सराहना की और चेयरमैन यादव के इस प्रयास को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।