बकेवर:- सिक्स लेन बिजौली के निकट गेँहू की फसल की रख वाली कर रहे किसान को वाइक सवार युवक ने टक्कर मार दी जिससे दोनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलो को इलाज के लिए 50शैय्या अस्पताल भिजवाया।
थाना क्षेत्र के ग्राम बिजौली के रहने वाले किसान रजनेश पुत्र वेशगार सिंह बुधवार की दोपहर गेँहू की फसल की आवारा जानवरो से रखवाली कर रहे थे कि औरैय्या की ओर से तेज गति से आ रहे वाइक चालक ने उनके टक्कर मार दी।
टक्कर लगने से बाइक सवार लोकेश पुत्र राम लखन निवासी गोविन्द नगर औरैया व किसान रजनेश गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक बकेवर भूपेंद्र सिंह राठी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे और दोनो घायलो को इलाज के लिए 50शैय्या अस्पताल बकेवर भिजवाया जहाँ चिकित्सक ने दोनो घायल का इलाज किया।