बकेवर:- कस्बे के लखना रोड स्थित क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान के परिसर में संचालित कंप्यूटर कोचिंग सेंटर में कोचिंग पढ़ने आए युवक की बाइक चोर चोरी कर ले गए। डेढ़ सप्ताह के अंतराल में बाइक चोरी की यह दूसरी घटना होने के चलते लोगों में दहशत है।
थाना क्षेत्र के ग्राम परशुपुरा निवासी सत्येन्द्र कुमार पुत्र शिवशंकर ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि शनिवार की सुबह उनका पुत्र अंश बाइक पर सवार होकर बकेवर कस्बा स्थित ग्राम्य विकास संस्थान में संचालित कंप्यूटर कोचिंग सेंटर में कोचिंग पढ़ने आया था।
बाइक कोचिंग के बहार खड़ी कर दी थी ,मौका मिलते चोर बाइक चोरी करके ले जाने में सफल रहे। पुलिस ने पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर जांच कर कार्रवाई की बात कही है । इससे पूर्व भी कस्बे के आदर्श नगर मोहल्ले से अज्ञात बाइक चोर 14 दिसंबर को शिक्षा मित्र उदयवीर की घर के बहार खड़ी बाइक चोरी करके ले जाने में सफल रहे थे। डेढ़ सप्ताह के अंतराल में दूसरी बाइक चोरी की घटना से लोगों में दहशत है।