बकेवर/लखना:- बीती रात्रि मौसम में अचानक बदलाव आने के चलते हुई बारिश से ठंडक का एहसास लोगों को होना शुरु हो गया। वहीं सुबह होते ही रिमझिम बारिश के साथ तेज हबाओं का चलना भी पूरे दिन चालू रहा।
सोमबार की मध्य रात्रि अचानक बादल छाने के चलते रात में हुई बारिश ने तेज हवाओं के चलने पर ठंडक का एहसास लोगों को करा दिया। सुबह होते ही मंगलवार को हुई रिमझिम बारिश के साथ हबाओं के चलने से मौसम में लोगों को ठंडक का एहसास रहा।
वहीं दिन भर धूप आती जाती बनी रही। इसके साथ ही बदले मौसम में लोग धूप लेने के लिए बेताब दिखे। लेकिन लुका छिपी का दौर पूरे दिन धूप का चलता रहा।
वहीं देर रात करीब एक बजे लखना कस्बा की विधुत आपूर्ति भी नहर पानी की टंकी के पास डिश फटने से ठप्प बनी रही सुबह होने के बाद स्कूल जाने बाले छोटे छोटे बच्चों व घर के अन्य लोगों को ठंडे पानी से दैनिक दिनचर्या के कार्यों को निपटाना पड़ा। तब कहीं लाइनमैन टीम द्वारा 10 बजे आपूर्ति को बहाल किया। इसके बाद भी लुका छिपी का दौर आपूर्ति का दिन भर चलता रहा।