इन्डियन रेडक्रॉस सोसायटी एवं विश्व हिन्दू परिषद् , इटावा के सयुक्त तत्वाधान में आईओएल फेकों विधि ( बिना टांका , चीरा) से निःशुल्क नेत्र* ऑपरेशन शिविर का शुभारम्भ इन्डियन रेडक्रॉस सोसायटी के संरक्षक इन्जी० हरिकिशोर तिवारी प्रदेश अध्यक्ष – सयुक्त कर्मचारी परिषद , उ०प्र० के कर कमलो द्वारा जिला अन्धता निवारण समिति के सहयोग से बाला जी धर्मार्थ आई अस्पताल , कुंज बिहार कॉलोनी , सुन्दरपुर रोड ,इटावा मे दिल्ली एवं आगरा के डा० टीम के द्वारा सफल ऑपरेशन किये गये। डॉक्टर टीम में डॉ० एस के दुबे जी , डॉ विवेक शर्मा दिल्ली, डॉ०तपस्या (आगरा) द्वारा किये गये।
इन्जी० हरिकिशोर तिवारी प्रदेश अध्यक्ष- सयुक्त कर्मचारी परिषद , उत्तर प्रदेश ने इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा कराये जा रहे जनहित के कार्यो की प्रशंसा करते हुए बाला जी धर्मार्थ आई हास्पीटल के डॉक्टर एस के दुबे जी का तारीफ करते हुए बताया कि हम आपको तनमयता पूर्वक सहयोग करते रहेंगे।
इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी , इटावा के चेयरमैन -” डॉ० केके सक्सेना” जिला उपाध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद एवं सचिव – “डॉ० हरीशंकर पटेल” राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य , अपने सयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि बाला जी धर्मार्थ आई हॉस्पीटल , इटावा में 36 सफलता पूर्वक मोतिया बिंदु के रोगियों के ऑपरेशन हुए तथा आपने यह भी बताया कि 15-12-24 को केके इन्टर कालेज इटावा में चयनित मोतिया बिंदु रोगियों के ऑपरेशन 29.12.24, दिन रविवार को निःशुल्क ऑपरेशन किय जायेंगे।
नेत्र शिविर को सफल बनाने में इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी- नीरज शर्मा , नूतन मिश्रा , सुनील चौहान,विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री भानू प्रताप सिंह , बृज किशोर चौहान तथा बालजी धर्मार्थ आई अस्पताल सुन्दरपुर रोड इटावा के स्टाफ डॉ० रंजना , डॉ० विनिता , अनिमेष दुबे , मोनू दीक्षित , मोनज प्रताप सिंह , श्रष्टि राजपूत आदि की भूमिका सराहनीय रही।