रविवार को इटावा जंक्शन पर रेलवे के संचालन में भारी गड़बड़ी देखने को मिली, जब पांच प्रमुख ट्रेनें रद्द कर दी गईं और 9 प्रमुख ट्रेनें देरी से पहुंची। इस वजह से पीसीएस प्री परीक्षा देने के लिए आए परीक्षार्थियों को खासा परेशान होना पड़ा।
जिले के 17 परीक्षा केंद्रों पर पीसीएस प्री परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसके चलते रविवार को रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में परीक्षार्थी और उनके अभिभावक पहुंचे थे। इन परीक्षार्थियों में अधिकतर लोग बाहर के जिलों से आए थे।
जब परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षार्थी और उनके अभिभावक ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पहुंचे, तो उन्हें यह जानकर और भी परेशानी का सामना करना पड़ा कि पांच प्रमुख ट्रेनें कैंसिल हो गईं और बाकी ट्रेनें भी देरी से आईं। इस कारण परीक्षार्थियों ने घर लौटने के लिए रोडवेज बसों का सहारा लिया।
रविवार को जिन ट्रेनों को रद्द किया गया, उनमें गाड़ी संख्या 15483 अप महानंदा एक्सप्रेस (आगरा फोर्ट से लखनऊ), गाड़ी संख्या 12179 अप इंटरसिटी एक्सप्रेस (लखनऊ से आगरा फोर्ट), गाड़ी संख्या 12180 डाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 11904 इटावा-झांसी लिंक एक्सप्रेस, और गाड़ी संख्या 11905 झांसी-इटावा लिंक एक्सप्रेस शामिल थीं।
इसके अलावा, गाड़ी संख्या 2419 गोमती एक्सप्रेस, जो एक घंटा 40 मिनट की देरी से पहुंची, गाड़ी संख्या 2308 बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस, जो एक घंटा 30 मिनट देर से आई, और गाड़ी संख्या 5484 महानंदा एक्सप्रेस, जो एक घंटा 30 मिनट की देरी से स्टेशन पर पहुंची, भी प्रभावित रही।
इस गड़बड़ी के कारण पीसीएस प्री परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों के लिए यात्रा करना बेहद कठिन हो गया।