इटावा जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में साइबर अपराधों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। थाना फ्रेण्डस कॉलोनी, थाना साइबर क्राइम और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ये अभियुक्त आम लोगों को सस्ते ब्याज पर लोन दिलाने और नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनके नाम से बैंक खाते खुलवाते थे। इसके बाद वे उनके एटीएम कार्ड, पासबुक, चेक और सिम कार्ड का इस्तेमाल कर साइबर फ्रॉड को अंजाम देते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से बड़ी मात्रा में सिम कार्ड, पासबुक, एटीएम कार्ड और फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार, ये लोग साइबर अपराध की एक संगठित योजना के तहत काम कर रहे थे, जिससे कई मासूम लोग ठगी का शिकार हो चुके हैं।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी अज्ञात व्यक्ति को अपने बैंक से संबंधित दस्तावेज या जानकारी न दें और सतर्क रहें।इस सफलता के लिए पुलिस टीम को सराहना मिली है, और साइबर अपराध के मामलों पर कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।