Sunday, December 22, 2024

एसपी सिटी की अध्यक्षता में व्यापारी प्रकोष्ठ की बैठक, अतिक्रमण हटाने और अन्य समस्याओं पर चर्चा

Share

इटावा। शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी की अध्यक्षता में व्यापारी प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित ने दुकानों के आगे चार फुट के त्रिपाल को प्रशासन द्वारा अनुमति देने की मांग की, ताकि इन्हें न हटाया जाए। उन्होंने कहा कि यह व्यापारियों के लिए आवश्यक हैं और इन्हें हटाए जाने से व्यापार पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है।

वहीं, मानिकपुर मोड़ से लेकर इकदिल तक हाईवे के किनारे हो रहे अतिक्रमण और सड़कों पर खड़े भारी वाहनों से होने वाले हादसों को लेकर भी आवाज उठाई गई। आलोक दीक्षित ने कहा कि इन अतिक्रमणों को हटवाया जाए, ताकि सड़क पर सुरक्षित यातायात हो सके। ईओ विनय मणि त्रिपाठी ने इस संदर्भ में बताया कि सोमवार से फिर से अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत सड़कों पर होने वाले अतिक्रमण को हटाया जाएगा और सड़क यातायात को सुचारू किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान ने पिछली बार उठाई गई समस्याओं के निस्तारण में हुई देरी पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने बताया कि तकिया तिराहे पर सड़क के किनारे खुले पड़े नाले को जल्द से जल्द बंद किया जाए। साथ ही पचराहा में व्यापारियों को पीने के पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है, जिसे तुरंत हल किया जाना चाहिए।

इसके अलावा, तिकोनिया से लेकर राजागंज चौराहे तक जाम की समस्या को भी प्रमुखता से उठाया गया। व्यापारियों ने कहा कि जाम के कारण उन्हें भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और इस पर जल्द नियंत्रण पाया जाए।

साथ ही, ई-रिक्शा चालकों पर भी सवाल उठाए गए, जो अक्सर नाबालिग होते हैं और शहर में अराजकता पैदा करते हैं। उनकी जांच किए जाने की मांग की गई। बैठक में हाजी शहंशाह वारसी, भारतेंद्र भारद्वाज, एमपी सिंह तोमर, हरि गोपाल शुक्ला, श्रवण रतन कश्यप सहित अन्य व्यापारी भी मौजूद रहे और इन समस्याओं के समाधान के लिए सुझाव दिए।

Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - [email protected], Mob :- 7017876573
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876473, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।

Read more

spot_img

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स