भरथना 220 ट्रांसमिशन बिजली घर से चकरनगर बिजली उपकेंद्र को जाने वाली 33 हजार की लाइन में गुरुवार को एक बार फिर गड़बड़ी देखने को मिली। कुड़रिया गांव के पास इस लाइन से कई पेड़ों की डालें छू रही थीं। तेज हवाओं के साथ निकली चिंगारी से एक पेड़ की डाल में आग लग गई।
यह लाइन खेतों के पास से गुजरती है, जिससे किसानों में दहशत का माहौल है। किसानों को अब अपने खेतों में पानी लगाने में डर लग रहा है। किसानों ने बिजली विभाग से मांग की है कि वे बिजली लाइन से छू रहे पेड़ों की छटाई करवाएं ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।
गौरतलब है कि चकरनगर जाने वाली यह 33 हजार की लाइन पिछले कई सालों से बंद थी। मात्र दो माह पूर्व ही बिजली विभाग ने इस लाइन को चालू किया था। कुड़रिया गांव के पास इस लाइन से कई पेड़ों की डालें छूने लगी हैं, जिससे आए दिन छोटी-मोटी घटनाएं होती रहती हैं। किसानों ने बताया कि बिजली विभाग को इस समस्या के बारे में कई बार अवगत कराया गया है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। किसानों ने मांग की है कि बिजली विभाग जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करे और बिजली लाइन से छू रहे पेड़ों की छटाई करवाए।