बकेवर:- कस्बे में स्थित पैच्चास शैया अस्पताल में पैथालाॅजी लैब लाइट के भरोसे चल रहा है जनरेटर व इनवेटर की व्यवस्था न होने के चलते अस्पताल में आने वाले मरीजों को खून की जांच के दौरान लाइट चली जाने के चलते भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बदलते मौसम के चलते बीमारियों का बोल बाला है वायरल बुखार खांसी पेट दर्द के बीमारी से ग्रस्त मरीजों उपचार के लिऐ पच्चास शैय्या अस्पताल में उपचार के लिऐ पहुंच रहे ओपीडी में प्रत्येक दिन 150 से दौ सौ मरीज उपचार के लिऐ पहुंच रहे है वहीं मरीजों को खून की जांच रिपोर्ट के लिऐ परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पच्चास शैया अस्पताल में खून जांच रिपोर्ट लैब लाइट भरोसे चल रही है अस्पताल में लाइट जाने के बाद जांच रिपोर्ट न मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लैंब में जनरेटर व इनवेटर कनेक्शन न होने के चलते मरीजों को खून की जांच रिपोर्ट में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लाइट जाने के बाद मरीजों को जांच रिपोर्ट समय से न मिलने से मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।