महेवा थाना बकेवर क्षेत्र के गांव पुरावली के मजरा नगला खांद निवासी बाइक सवार युवक विकास राठौर शुक्रवार रात करीब आठ बजे किसी काम से महेवा जा रहा था। रास्ते में पीछे से तेज गति से आ रही एक ईको कार ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह बाइक सहित खड्ड में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीरों ने घायल युवक को खड्ड से निकाला और तुरंत उसे सीएचसी महेवा में भर्ती कराया। यहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वाहन की पहचान करने की कोशिश कर रही है। घायल युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।