इटावा, 04 दिसंबर 2024: समाजवादी पार्टी (सपा) जिला महासचिव वीरभान सिंह भदौरिया (वीरू) ने बताया कि आगामी 6 दिसंबर 2024 को संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस जिला पंचायत सभागार, इटावा में पूर्वाह्न 11:00 बजे से मनाया जाएगा।
इस अवसर पर बाबा साहेब के योगदान और उनके विचारों को याद किया जाएगा। इसके बाद समाजवादी पार्टी की जिला कार्यसमिति की मासिक बैठक आयोजित होगी। इस कार्यक्रम में अभिषेक यादव (अंशुल), अध्यक्ष जिला पंचायत इटावा, और भरथना के विधायक राघवेंद्र गौतम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
सपा जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य (बबलू) और जिला महासचिव वीरभान सिंह भदौरिया ने पार्टी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम में समय से पहुंचने की अपील की है।