बकेवर:- पूर्व निर्धारित योजना के तहत तहसील क्षेत्र के गांव नवादा खुर्द कलां ग्रामपंचायत भवन में चकबंदी अधिकारी नवागन्तुक सूर्य नाथ मिश्र की अध्यक्षता में जन चौपाल का आयोजन किया गया।
इस मौके पर गांव के ग्रामीण किसान अवधेश कुमार त्रिपाठी उमाशंकर त्रिपाठी राजवीरसिंह पुत्र मुलायम सिंह रणवीर सिंह पुत्र बलवान सिंह बुल्लन सिंह शिव सिंह राजकुमार सिंह प्रेम रत्न तिवारी मोनू तिवारी महेश चन्द्र दुबे अरविंद त्रिपाठी सुनील कुमार रामनरेश सिंह बहादुरपुर घार लल्ला सिंह उदयभान सिंह सर्वेश कुमार तिवारी कम्बोद सिंह तोमर सत्यप्रकाश त्रिपाठी ओम प्रकाश त्रिपाठी लाल बहादुर पूर्व शिक्षक बीरेंद्र तिवारी रबीन्द्र सिंह जय चन्द सिंह ठुल्लू सिंह बल्लू सिंह आदि ग्रामीण किसानों की बंटवारा वाली फाइलों को सुना तथा नवागन्तुक चकबंदी अधिकारी सूर्य नाथ मिश्र ने आदेश देते हुए किसानों से कहा कि भविष्य की जनचौपाल में पारिवारिक सिजरा कोरे सादा कागज पर लिखकर लाये उसी के आधार पर ज़मीन का बंटवारा कर दिया जायेगा।
जिससे बंटवारे पत्रावलियों का निस्तारण शीघ्र हो जायेगा उन्होंने आगे बताया कि नवादा खुर्द कलां ग्रामपंचायत में शीघ्र चकबंदी कराने के उद्देश्य से जल्दी जल्दी जनचौपाल लगा कर आप लोगों की समस्या का समाधान शीघ्र किया जायेगा जन चौपाल में चकबंदी लेखपाल गौरव यादव को सप्ताह में चार दिन ग्रामीण किसानों के बीच बैठ कर छोटी-छोटी किसानों की समस्या का समाधान कराने के आदेश दिए।
इस मौके पर सहायक चकबंदी अधिकारी/ नायब तहसीलदार चकरनगर अखिलेश कुमार नरेश चंद्र चकबंदी कर्ता चकबंदी लेखपाल जितेन्द्र कुमार तहसील राजस्व लेखपाल मदनसिह के अलावा लगभग एक सैकड़ा ग्रामीण किसान मौजूद थे।