Wednesday, December 4, 2024

नारायन कॉलेज में हुआ ’’कैरियर टॉक कार्यशाला’’ का आयोजन

Share

नारायण कालेज ऑफ साइंस एंड आर्ट्स, आलमपुर हौज इटावा के विशाल टैगोर सभागार में ‘‘शौर्य की उड़ान’’ नामक कैरियर कार्यशाला का आयोजन हुआ।आयोजन की विशेषता 3 दिसम्बर में निहित थीं जिस दिन भारतीय सेना ने अपने शौर्य का इतिहास ‘विजय दिवस’ के रूप में लिखने का प्रण किया था और ठीक 14 दिन बाद भारतीय सेना ने 16 दिसम्बर 1971 को दुश्मन देश पाक को हरा कर बंगलादेश के अस्तित्व को दुनिया के सामने रखा था।  युवाओं में इसी शौर्यमय दिन से प्रेरणा लेने तथा उनके कैरियर के तमाम पहलुओं और उन्हें मार्गदर्शित करने के लिये कार्यशाला के मुख्य अतिथि के रूप में लेफ्टिनेन्ट जनरल अनिल मलिक पूर्व डी.जी.आर्मी हेड क्वार्टर आमंत्रित थे जिन्होने युवाओं के मध्य पहुंचकर उनके भविष्य को संवारने एवं उनके सपनों को साकार रूप देने में सेना के अनुशासन उनकी कार्यशैली आदि विस्तार से साझा की।

 कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि लेफ्टिनेन्ट जनरल अनिल मलिक पूर्व डी.जी. आर्मी हेड क्वार्टर,सम्मानित अतिथि सूबेदार मेजर बाबू सिंह,सूबेदार मेक बहादुर थापा,विद्यालय के वाइस चेयरमेन इं.अंकित तिवारी, विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. धर्मेन्द्र शर्मा,योगेश दुबे प्रधानाचार्य हायर एजूकेशन एवं श्रीमती पूनम शर्मा के द्वारा माँ सरस्वती को माल्यार्पण तथा द्वीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.धर्मेन्द्र शर्मा ने मुख्य अतिथि तथा नारायन ग्रप ऑफ इन्सटीट्यूशन के वाइस चेयरमेन इं.अंकित तिवारी का स्वागत बुके देकर तथा बैज लगा कर किया।

इस अवसर पर डॉ.धर्मेन्द्र शर्मा ने मुख्य अतिथि लेफ्टिनेन्ट जनरल अनिल मलिक पूर्व डी.जी.आर्मी हेड क्वार्टर को धन्यवाद देते हुये कहा कि युवा छात्र/छात्राओं को अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिये सर्वाधिक आवश्यकता अनुशासन की होती है।अनुशासन कठिन परिश्रम की सीख, हमें अपनी सीमाओं पर तैनात देश के प्रहरियों से लेनी चाहिये,जो बिना थके बिना रूके अपने लक्ष्य की ओर सदैव अग्रसर रहते हैं। मुख्य अतिथि ने छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज के समय में हमारी प्रतिस्पर्धा वैश्विक हो चुकी है हमें आगे बढ़ने के लिये लक्ष्य पर तो फोकस करना ही है साथ ही हमें अपने व्यक्तित्व विकास पर भी ध्यान देना है जो वैश्विक मंच पर भी खरा उतरे।उन्होंने छात्र/छात्राओं के मध्य पहुंच कर कैरियर से जुड़े उनके प्रश्नों के उत्तर दिये तथा उनका मार्गदर्शन किया।

 सेमिनार में अन्य गणमान्य व्यक्तियों में सम्मानित अतिथि के रूप में अजय शर्मा,अनिल कुमार पाल,सुधीर कुमार तोमर,पंकज कुमार एवं रघुवीर सिंह यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कृष्ण गोपाल त्रिवेदी,फिजिक्स संकाय फेकल्टी ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल कॉर्डिनेटर श्रीमती उरूसा रिज़वान तथा सीसीए इंचार्ज एंजिल तोमर व आर. के.तिवारी सीनियर पी.आर. ओ.ने सराहनीय भूमिका निभाई।

Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - [email protected], Mob :- 7017876573
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876473, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।

Read more

spot_img

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स