बकेवर। महेवा ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों में खड़े जर्जर भवनों के मलबे की नीलामी की प्रक्रिया विफल रही। शिक्षा विभाग ने 27 और 28 नवंबर को वीआरसी बकेवर में बोली लगाने के लिए तारीखें तय की थीं, लेकिन दोनों ही दिन कोई भी बोली लगाने नहीं पहुंचा। अब नीलामी के लिए 5 और 6 दिसंबर की नई तारीखें घोषित की गई हैं। महेवा ब्लॉक के लुधियानी उच्च प्राथमिक विद्यालय के भवन का मूल्यांकन 17 लाख रुपये किया गया था, जो सबसे अधिक था। इसके अलावा निवाड़ी कला उच्च प्राथमिक विद्यालय के भवन का भी मूल्य अधिक होने के कारण बोली लगाने वाले लोग रुचि नहीं दिखा सके।
ब्लॉक के 30 परिषदीय विद्यालयों के भवन पुराने और जर्जर स्थिति में हैं, जिनके मलबे की नीलामी की जानी है। इसके लिए विज्ञापन भी जारी किए गए थे, लेकिन निर्धारित न्यूनतम मूल्य अधिक होने के चलते कोई बोलीदाता नहीं आया महेवा ब्लॉक के बीडीओ उदय सिंह राज ने बताया कि पूर्व में घोषित नीलामी की तारीखों पर कोई बोली लगाने नहीं आया, जिससे नीलामी प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। अब 5 और 6 दिसंबर को नीलामी की नई तारीखें तय की गई हैं।
नीलामी प्रक्रिया तीन बार आयोजित की जाएगी। अगर इसके बावजूद नीलामी नहीं हो पाती, तो ग्राम पंचायत और नगर पंचायत के माध्यम से इन जर्जर भवनों के मलबे को हटाने का कार्य किया जाएगा। नीलामी में रुचि न लेने का मुख्य कारण मलबे का उच्च मूल्यांकन बताया जा रहा है। प्रशासन का कहना है कि अगर बोली लगने में अब भी असफलता मिलती है, तो अन्य उपायों पर विचार किया जाएगा। इस प्रक्रिया की विफलता से यह स्पष्ट हो रहा है कि पुराने भवनों के निपटान में न केवल प्रशासनिक जटिलताएं हैं, बल्कि आर्थिक बाधाएं भी हैं।