मौसम परिवर्तन के साथ जिले में डेंगू के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। गुरुवार को संयुक्त जिला अस्पताल में तेज बुखार और वायरल से पीड़ित 30 मरीजों की एलाइजा जांच कराई गई, जिसमें से पांच मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई। 218 मरीजों का पंजीकरण गुरुवार को अस्पताल में तेज बुखार, वायरल, सर्दी-जुकाम, सिर व बदन दर्द, और उल्टी-दस्त जैसे लक्षणों के साथ कुल 218 मरीजों ने पंजीकरण करवाया। डॉक्टरों ने इनमें से गंभीर रूप से बीमार 30 मरीजों की एलाइजा जांच करवाई। डेंगू मरीजों की स्थिति दो मरीजों को डेंगू वार्ड में भर्ती कर लिया गया। तीन मरीजों ने परामर्श के बाद निजी अस्पताल में इलाज के लिए रुख किया।
डेंगू और वायरल का असर जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. अजय शर्मा ने बताया कि मौजूदा समय में वायरल के मामलों में तेज़ी आई है। इस बार का वायरल सामान्य से अलग और अधिक गंभीर है। पहले जहां सामान्य वायरल 3-4 दिन में ठीक हो जाता था, इस बार का तेज वायरल 14-15 दिन तक मरीजों को प्रभावित कर रहा है। उन्होंने बताया कि तेज बुखार पूरे शरीर को कमजोर कर रहा है, जिससे मरीजों को अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
डॉक्टरों ने सलाह दी है कि लोग साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, पानी जमा न होने दें, और मच्छरदानी का उपयोग करें। साथ ही, बुखार या वायरल के लक्षण दिखने पर तुरंत जांच करवाने की सलाह दी गई है। जिले में बढ़ते डेंगू के मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और बीमारी के प्रति जागरूक रहने की अपील की है।