Friday, November 22, 2024

डेंगू का प्रकोप बढ़ा मरीजों की संख्या में इजाफा

Share

मौसम परिवर्तन के साथ जिले में डेंगू के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। गुरुवार को संयुक्त जिला अस्पताल में तेज बुखार और वायरल से पीड़ित 30 मरीजों की एलाइजा जांच कराई गई, जिसमें से पांच मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई। 218 मरीजों का पंजीकरण गुरुवार को अस्पताल में तेज बुखार, वायरल, सर्दी-जुकाम, सिर व बदन दर्द, और उल्टी-दस्त जैसे लक्षणों के साथ कुल 218 मरीजों ने पंजीकरण करवाया। डॉक्टरों ने इनमें से गंभीर रूप से बीमार 30 मरीजों की एलाइजा जांच करवाई। डेंगू मरीजों की स्थिति दो मरीजों को डेंगू वार्ड में भर्ती कर लिया गया। तीन मरीजों ने परामर्श के बाद निजी अस्पताल में इलाज के लिए रुख किया।

डेंगू और वायरल का असर जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. अजय शर्मा ने बताया कि मौजूदा समय में वायरल के मामलों में तेज़ी आई है। इस बार का वायरल सामान्य से अलग और अधिक गंभीर है। पहले जहां सामान्य वायरल 3-4 दिन में ठीक हो जाता था, इस बार का तेज वायरल 14-15 दिन तक मरीजों को प्रभावित कर रहा है। उन्होंने बताया कि तेज बुखार पूरे शरीर को कमजोर कर रहा है, जिससे मरीजों को अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

डॉक्टरों ने सलाह दी है कि लोग साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, पानी जमा न होने दें, और मच्छरदानी का उपयोग करें। साथ ही, बुखार या वायरल के लक्षण दिखने पर तुरंत जांच करवाने की सलाह दी गई है। जिले में बढ़ते डेंगू के मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और बीमारी के प्रति जागरूक रहने की अपील की है।

Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - [email protected], Mob :- 7017876573
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876473, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।

Read more

spot_img

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स