शहर के एकमात्र मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय में मंगलवार को विश्व मत्स्य दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट दिग्विजय प्रताप सिंह और ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. नीतू द्विवेदी रहे। उन्होंने मछली विज्ञान पर अपने विचार साझा किए और छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए विभिन्न मॉडल्स व एक्वेरियम की सराहना की।
महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एनके शमां ने अपने संबोधन में महाविद्यालय की गतिविधियों और मत्स्य पालन क्षेत्र में रोजगार के व्यापक अवसरों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि विश्व मत्स्य दिवस प्रतिवर्ष 21 नवंबर को मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 1997 में वर्ल्ड फिशरीज फेडरेशन की बैठक में हुई थी।
इस कार्यक्रम में डॉ. टीके माहेश्वरी, डॉ. जेपी यादव, डॉ. एमए हसेन, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. अजीत सोनी, बादल यादव, डॉ. श्वेता, डॉ. आशीष, इंजीनियर नीरजा शर्मा, और मनीष सहाय की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आशुतोष लोवंशी ने कुशलतापूर्वक किया।इस अवसर पर मछली पालन के क्षेत्र में अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया गया। यह आयोजन छात्रों के लिए प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक साबित हुआ।