लखना कस्बे में विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अधिशाषी अभियंता आर.पी. सिंह के निर्देशन में अवर अभियंता नरदेव सिंह गौतम ने लाइनमैन और मीटर रीडर टीम के साथ बकायेदारों के खिलाफ सघन अभियान चलाया। इस अभियान के तहत बकाया धनराशि जमा न करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए।
अभियान के दौरान कई बकायेदारों को चेतावनी भी दी गई, जबकि कई का विद्युत आपूर्ति कनेक्शन तत्काल प्रभाव से काट दिया गया। इस कार्रवाई से कस्बे में हड़कंप मच गया। अवर अभियंता नरदेव सिंह गौतम ने बताया कि, “बकायेदारों को पहले ही नोटिस देकर समय पर बकाया राशि जमा करने की सूचना दी गई थी। बावजूद इसके, जो उपभोक्ता भुगतान नहीं कर पाए, उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई।”
विद्युत विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और बकाया राशि जमा न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, सभी उपभोक्ताओं से समय पर बिजली का बिल जमा करने की अपील की गई है।
कस्बा लखना के लोगों ने विभाग की इस सख्ती पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं दी हैं। कुछ ने विभागीय कदम को उचित बताया, जबकि अन्य ने भुगतान के लिए और समय मांगा है।