बकेवर:- जनता कॉलेज बकेवर में उ. प्र.शासन के निर्देशानुसार गठित एक्टिविटी तथा कल्चरल क्लब द्वारा प्राकृतिक विरासत पर आधारित लेखों की प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य प्रो. डा. राजेश किशोर त्रिपाठी की अध्यक्षता में सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डॉ. डी जे मिश्र के निर्देशन में प्रभारी डॉ प्रकाश दुबे एवं डॉ मनोज यादव के संयुक्त संयोजन में कॉलेज के संगोष्ठी सभागार में आयोजित किया गया।
प्रतियोगिता में विज्ञान, कृषि विज्ञान तथा वाणिज्य संकाय के छात्र एवं छात्राओं ने संबंधित आलेखों को लिखकर सहभागिता की।
निर्णायक मंडल के सदस्य प्राध्यापक डॉ संजीव कुमार, डॉ इंदु बाला मिश्रा एवं अश्वनी कुमार मिश्र के मूल्यांकन पश्चात संयुक्त निर्णय से प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सिमरन भदौरिया एमएससी तृतीय सेमेस्टर फिजिक्स, प्राची सक्सेना बीएससी तृतीय सेमेस्टर गणित द्वितीय स्थान एवं लिमी एमएससी प्रथम सेमेस्टर भौतिक विज्ञान तथा मुक्ता गुप्ता बीकॉम प्रथम सेमेस्टर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर विजेता रहे।
प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सहयोगी प्राध्यापक प्रो. डॉ नलिनी शुक्ला, डॉ. ज्योति भदौरिया, डॉ. सत्यार्थ प्रकाश मौर्य, डॉ विकास चंद्र अग्निहोत्री, डॉ अत्रि गुप्ता ,अजय कुमार शर्मा, इंजी. अजित प्रताप अग्निहोत्री, श्रीमती रत्ना शुक्ला , इरम सलीम एवं डॉ अलका आदि की उपस्थिति एवं विशेष सहयोग रहा, छात्र एवं छात्राओं में तनु, अंशिका ,प्रतीक्षा, सुयस ,विशाल कुमार, अमृता ,स्वजल, मयंक ,शिवांश, दीक्षा, वंदना, स्मृति आदि ने सहभागिता की, कार्यक्रम का सफल संचालन सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डॉ दिव्य ज्योति मिश्रा द्वारा किया गया |