मंगलवार को एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने उदी यूपी, एमपी सीमा को जोड़ने वाले चंबल पुल पर बढ़पुरा थाने की नवनिर्मित बार्डर पुलिस चौकी का उद्घाटन वैदिक मंत्रोच्चारण और पूजा-अर्चना के साथ किया। इस मौके पर एसएसपी ने फीता काटकर पुलिस चौकी का औपचारिक उद्घाटन किया।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि इस चौकी का निर्माण खासतौर पर अपराध नियंत्रण और चंबल पुल की सुरक्षा के दृष्टिगत किया गया है। उन्होंने बताया कि अब इस चौकी से सीमा पार से आने वाले अपराधियों और जनपद में अपराध करके भागने वालों पर सख्ती से नजर रखी जा सकेगी। इसके अलावा, इस चौकी के माध्यम से अवैध सामान की तस्करी पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि इस पुलिस चौकी का निर्माण पीएनसी कंपनी के सहयोग से किया गया है और इसे क्षेत्र की सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए बनाया गया है। एसएसपी ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपराध और अपराधियों का सहयोग न करें और पुलिस एवं प्रशासन का साथ दें। उन्होंने यह भी कहा कि अपराधियों की जगह जेल है, और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस उद्घाटन के दौरान बढ़पुरा थाने के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे और पुलिस के कार्यों के प्रति जन जागरूकता का संदेश दिया।