ताज अंतराष्ट्रीय फिल्म समारोह में जनपद के बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापकों तथा विद्यार्थियों द्वारा निर्मित फिल्म सोनचंपा को बेस्ट सोशल & एजुकेशनल फिल्म का अवार्ड मिला। यह अवार्ड फिल्म की टीम को आगरा में हुए फिल्म महोत्सव के समापन समारोह के दौरान प्रदान किया गया।
फिल्म के निर्देशक राम जनम सिंह द्वारा यह अवॉर्ड प्रसिद्ध संगीतज्ञ शंकर साहनी तथा ग्लोबल ताज अंतराष्ट्रीय फिल्म समारोह के परिकल्प निर्देशक सूरज तिवारी के कर कमलों द्वार प्राप्त किया गया । इस अवसर पर फिल्म के टीम के सदस्य स्कंदा राठौर , मंजू भदौरिया , वीनस सिंह सेंगर तथा अभय प्रताप सिंह उपस्थित रहे ।
फिल्म के निर्देशक राम जनम सिंह ने ने इस अवार्ड के लिए अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें यह अवार्ड मिलने पर बहुत गर्व और खुशी है। यह अवार्ड हमारी कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है तथा हमे निरंतर अच्छा कार्य करने को प्रेरित करेगा । उन्होंने कहा कि वे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राजेश कुमार तथा विभाग के अन्य सभी अफसरों के आभारी हैं जिन्होंने उन्हें इस कार्य का अवसर तथा सहयोग दिया ।
फिल्म सोनचंपा सामाजिक और शैक्षिक मुद्दों पर केंद्रित है । इस फिल्म में महिलाओं के मासिक धर्म से जुड़ी हुई रूढ़ियों और अज्ञानताओ को उजागर करते हुए स्वच्छता अपनाने और अंधविश्वासों से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया है और इसका उद्देश्य दर्शकों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और प्रेरित करना है। इस फिल्म में हिंदी फिल्म तथा टेलीविजन के प्रसिद्ध अभिनेता आरिफ शहडोली ने भी अभिनय किया था ।
सोन चंपा की मुख्य भूमिका स्कन्दा राठौर ने निभाई थी ।फिल्म की टीम ने इस अवार्ड के लिए अपने समर्थकों और शुभेच्छुओं का धन्यवाद किया।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा फिल्म की टीम को सम्मानित करने की बात कही है ।