Saturday, November 16, 2024

क्षय रोगियों की वित्तीय सहायता सरकार ने 500 रुपये से बढ़ाकर 1000 की

Share

क्षय रोगियों को निक्षय पोषण योजना के तहत वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है, जिसे सरकार ने 500 रुपये से बढ़ाकर 1000 कर दिया है। यह बात उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के रेस्पिरेट्री मेडिसिन विभागाध्यक्ष डा. आदेश कुमार ने कही। उन्होंने बताया कि अब हर महीने प्रत्येक क्षय रोगी को भारत सरकार द्वारा 1000 वित्तीय प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इससे वह अपना खानपान बेहतर रख सकेगा।

उत्तर क्षेत्र टास्क फोर्स के अध्यक्ष डा. सूर्यकांत त्रिपाठी ने राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जनपद का दौरा किया और नोडल ड्रग रेजिडेंस टीवी सेंटर की टीम के साथ बैठक की और टीबी उन्मूलन की गतिविधियों की समीक्षा भी की। बैठकमें डा. सूर्यकांत ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की वर्तमान रिपोर्ट अनुसार भारत में नए टीबी के मामलों में 17.3 प्रतिशत की गिरावट हुई है, जबकि टीबी से संबंधित मृत्यु दर में 18 प्रतिशत की कमी आई है। जिसके उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की बैठक में मौजूद बाएं से डा. आदेश कुमार, डा. सूर्यकांत स्वयं लिए भारत सरकार द्वारा सभी स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना की गई हैं। डा आदेश ने डा. सूर्यकांत को टीबी उन्मूलन में विश्वविद्यालय के समर्पित प्रयासों के लिए आश्वस्त किया।

Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - [email protected], Mob :- 7017070200

Read more

spot_img

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स