इटावा बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता प्रथम हनुमान प्रसाद मिश्रा के निर्देशन में चलाए गए चेकिंग अभियान के तहत बिजली चोरी करने वाले छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। वहीं बिल जमा न करने वाले 83 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने के साथ-साथ करीब आठ लाख रुपये बकाया बिजली बिल की वसूली की गई।
बुधवार को शहर के एकता कालोनी, अड्डा सती व नेविल रोड पर अवर अभियंता राजकमल व रतन भूषण एवं विजिलेंस प्रभारी जुल्फकार अली ने संयुक्त टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान संतोष कुमार, राजकुमारी, अर्चना, अश्वनी सिंह, अनीता व कौशल को बिजली चोरी शहर की एकता कालोनी में बिजली चेकिंग करते अधिकारी स्वयं करते पकड़ा। विभाग के द्वारा बिजली चोरी करने वाले इन छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। वहीं शहर क्षेत्र में बकाया बिजली बिल वसूली के लिए निकलीं टीमों के द्वारा बिल जमा न करने वाले 83 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए जबकि लगभग आठ लाख रुपये बकाया बिजली बिल की वसूली की गई।