बकेवर:- थाना क्षेत्र के ग्राम बराउख में दरवाजे पर बैठी महिला को तीन नामजद महिला ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर घायल किया पुलिस ने मामला दर्ज कर किया।
ग्राम बराउख निवासी रूवी पत्नी रवीन्द्र दोहरे ने थाने में शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि वह 15अक्टूवर की रात 9बजे अपने घर के दरवाजे पर बैठी थी कि तभी पडोस की ही तीन नामजद महिलाए दरवाजे पर आकर गाली-गलौज करने लगी जब रूबी ने गाली-गलौज करने से मना किया तो नामजद आरोपित महिलाओ ने मारपीट कर घायल कर दिया जब तक पास पड़ोस के अन्य लोग मौके पर पहुँचते तब तक हमलावर महिलाए गाली-गलौज करती हुई जान से मारने की धमकी देकर चली गई।
पुलिस ने पीड़ित महिला रूवी के शिकायती पत्र पर अनुपम,आराधना,व अनोज की पत्नी निवासीगण ग्राम बराउख थाना बकेवर इटावा के विरुद्ध मामला दर्ज किया।
बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम बराउख में आपस में गाली-गलौज और झगड़ा कर रही चार महिलाओ को पुलिस ने पकड़कर शान्तिभंग में पाबंद किया।
बकेवर प्रभारी निरीक्षक राकेश शर्मा को सूचना मिली कि ग्राम बराउख में दो पक्षो की महिलाओ में गाली-गलौज और मारपीट हो रही है सूचना पर उपनिरीक्षक आर के निषाद को पुलिस फोर्स के साथ मौके पर भेजा और आपस में झगड़ा गाली-गलौज कर रही शशि देवी व रूवी देवी जब कि दूसरे पक्ष से आराधना व अनुपम निवासीगण ग्राम बराउख थाना बकेवर इटावा को पकड़कर शान्तिभंग में पाबंद कर एस डी एम चकरनगर के समक्ष पेश किया।