इटावा।शिक्षा का महत्व वही है जो मनुष्य के शरीर में रीढ़ की हड्डी का होता है,शिक्षा का कोई विकल्प नहीं है। यह उद्गार सेंटमेरी इन्टर कालेज के प्रांगण में आयोजित 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे यूपी बटालियन एनसीसी इटावा के कमांडिंग ऑफीसर कर्नल एस.पी.सिंह ने व्यक्त करते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।उन्होंने छात्र छात्राओं को आजादी का महत्व समझाते हुए देश के लिए कुर्बान हुए अमर शहीदों के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कर्नल एस.पी.सिंह ने सेंटमेरी इन्टर कालेज के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए देश भक्ति से परिपूर्ण दिल को छू लेने वाले ग्रुप सांग,ग्रुप डांस और लीजेंड ऑफ भगत सिंह कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कालेज के शिक्षकों और बच्चों के अनुशासन को दिल से सराहा।उन्होंने कहा कि सेंटमेरी में आकर मुझे अपना बचपन याद आ गया।उन्होंने कहा कि सेंटमेरी में शिक्षा के साथ साथ छात्र जीवन की अन्य उपयोगी गतिविधियों के लिए बहुत अच्छा माहौल है।
मुख्य अतिथि कर्नल एस.पी.सिंह के सेंटमेरी कालेज में आगमन पर बच्चों ने सलामी देकर बैंड बाजों के साथ जोरदार स्वागत किया। प्रिंसिपल फादर जोबी जोसेफ, मैनेजर फादर बिंसन,वाइस प्रिंसिपल फादर बिबिन व हेड मिस्ट्रेस सिस्टर नवीना ने मुख्य अथिति को बुके के साथ मोमेंटो देकर स्वागत किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सेंटमेरी की मैगजीन मरीना का विमोचन किया।
आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह की शुरूआत बच्चों द्वारा प्रस्तुत तूं प्यार का सागर है तेरी इक बूंद के प्यासे हम प्रार्थना गीत से हुआ। सेंटमेरी के सीनियर कैप्टेन युवराज सिंह ने वेलकम स्पीच दी।देश भक्ति से ओतप्रोत बच्चों द्वारा दी गई हृदयस्पर्शी प्रस्तुतिकरण लीजेंड आफ भगत सिंह व कहते हैं हमको प्यार से इंडिया वाले दुश्मन के छक्के छुड़ा दें हम इण्डिया वाले गीत पर धमाकेदार ग्रुप डांस तथा देश के विभिन्न राज्यों पर आधारित राष्ट्रीय एकता की लघु नाटिका प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया गया।राष्ट्रीय गान व राष्ट्रीय गीत के बाद सीनियर कैप्टेन युवराज सिंह ने सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।इस अवसर पर सूबेदार अमरीक सिंह,हवलदार रघुराज सिंह,सेंटमेरी परिवार व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।समारोह का संचालन सीनियर टीचर जैकब चाको ने किया।अन्त में जूनियर कैप्टेन अथर्व त्रिपाठी ने सभी का आभार व्यक्त किया।