जसवंतनगर- नगर पालिका परिषद में स्काई लिफ्ट वाहन का लोकार्पण हुआ। नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार ने पालिका प्रशासन द्वारा क्रय की गई स्काई लिफ्ट वाहन का विधिवत पूजन व फीता काटकर लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया है। इस दौरान सभासद व सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद थे। वाहन का उपयोग नगर क्षेत्र की स्टीट लाईट को ठीक करने में होगी। नपा परिषद के पास इस तरह के दो वाहन हो जाएंगे। इसमें स्टीट लाईट की समस्याओं का तेजी से समाधान होगा। इस दौरान पालिका के कर अधीक्षक अरबिंद शर्मा ने बताया है कि नगर परिषद के अंतर्गत बिजली सुधार कार्य में काफी दिक्कत हो रही थी। जिसके मद्देनजर नगर परिषद द्वारा स्काइलिफ्ट गाड़ी खरीदी गई है। जिसके द्वारा बिजली के लंबे-लंबे पोलों में सहज रूप से काम किया जा सकता है। नवनिर्वाचित चेयरमैन सत्यनारायण ने आज पहले दिन कार्यालय में आकर यहां एक सादे समारोह में पूजा अर्चना कर स्काइ लिफ्ट वाहन का लोकार्पण किया। उसके बाद वाहन चालक धर्मेंद्र राठौर को चाबी देकर कार्य के लिए रवाना किया है। इस अवसर पर नगर परिषद कर्मचारियों समेत सभासद शेष कुमार, सभासद सोनी शाक्य के पति हेमू शाक्य, मोहित यादव के अलावा अशोक क्रांतिकारी, सुरेश गुप्ता, गोपाल गुप्ता सहित अन्य गणमान्य जन मौजूद रहे।

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।