जसवंतनगर- यमुना की तलहटी में स्थित प्राचीन ब्रह्माणी देवी मंदिर से दर्शन करके बाइक से लौट रहे 3 श्रद्धालुओं को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें से मौके पर दो लोगों की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हुआ है।
बताते चलें ब्रह्माणी देवी मंदिर पर इस समय लख्खी मेला लगा हुआ है जहां पर हजारों श्रद्धालुओं का लगातार आना जारी है। बताया गया है हीरो पैशन मोटरसाइकिल यूपी 75 एक्स 3881 पर सवार होकर तीनों युवक तहसील क्षेत्र जसवंतनगर के आगरा जिले के बॉर्डर पर स्थित आखिरी गांव फकीरे की मड़ैयां से आ रहे थे सप्तधारा कुंड के पास थे वैसे ही अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए जिसमें हरभजन सिंह 28 वर्ष पुत्र सुघर सिंह व केरी 20 वर्ष पुत्र विजय सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 26 वर्षीय पंचम सिंह पुत्र कामता प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका दाहिना पैर टूट गया है और शरीर में गंभीर चोटें भी आई हैं।
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे बलरई थाना निरीक्षक अल्मा अहिरवार ने सड़क पर पड़े तीनों युवकों को अपनी सरकारी पुलिस जीप में रखकर जिला अस्पताल की ओर दौड़े। घायल युवक के दाहिने हाथ पर पंचम सिंह नाम गुदा हुआ था।
जिला अस्पताल में पहुँचे एसडीएम कौशल कुमार ने बताया कि दो युवकों को डॉक्टरों की टीम ने मृत घोषित कर दिया है तीसरे घायल युवक की हालत गंभीर है उसका इलाज किया जा रहा है।

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।