इटावा। इटावा उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,लखनऊ के तत्वाधान में इटावा के न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विनय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता एवं कुशल निर्देशन में नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत कुमार प्रशान्त स्पेशल जज एस०सी० व एस०टी० एक्ट एवं अपर जिला जज व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्वेता श्रीवास्तव के सतत प्रयास से राष्ट्रीय लोक अदालत का सफलता पूवर्क आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ इटावा न्यायाधीश विनय कुमार द्विवेदी ने प्रातः 10 बजे दीप प्रज्वलन करके किया गया।
इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायलय आनन्द प्रकाश द्वितीय,अपर इटावा न्यायाधीश राममिलन सिंह,मोटर दुघर्टना दावा अधिकरण पीठासीन अधिकारी दवेन्द्र सिंह द्वितीय,जिला बार एशोसिएशन के अघ्यक्ष बृजेश दुबे व महामंत्री राजेश यादव,सिविल बार एशोसिएशन के अध्यक्ष संजय दुबे उर्फ पप्पन वरिष्ठ अधिवक्ता जुबैर तैमूरी निशेष कान्त सहित अन्य न्यायिक अधिकारी तथा वरिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित रहे।
लोक अदालत में सकल रूप से 53 हजार 575 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें से मोटर दुघर्टना क्षतिपूतिर् के 60 वादों में 34260000/-रुपये प्रतिकर के रूप में पीठासीन अधिकारी मोटर दुघर्टना क्षतिपूतिर् अधिकरण देवेन्द्र सिंह द्वितीय द्वारा निधार्रित किए गए। फौजदारी के 5 हजार 160 वादों का निस्तारण करते हुए 3326910/-रुपये का अथर्दण्ड वसूल किया गया है। प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय आनन्द प्रकाश द्वितीय तथा अतिरिक्त परिवार न्यायाधीश शैलेन्द्र निगम द्वारा संयुक्त रूप से 38 वैवाहिक प्रकरणों का निस्तारण किया गया तथा 18 जोडो की एक साथ विदाई करायी गयी। प्री-लिटिगेशन स्तर के दाम्पत्य विवादों में कुल 4 प्रकरणों का सफलता पूवर्क निस्तारण किया गया। इसके अलावा विद्युत विभाग के भी 350 वादो का निस्तारण किया गया
इटावा के अपर न्यायाधीश व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्वेता श्रीवास्तव ने बताया कि न्यायिक अधिकारीयों के अतिरिक्त विभिन्न विभागों व बैंको से सम्बन्धित प्री-लिटिगेशन के 931 वाद निस्तारित किए गए जिनमे 87881000/-रुपये वसूल किए गए। प्री-लिटिगेशन तथा लम्बित वादों का निस्तारण करते हुए सकल रूप मे 287326195/- रूपये धनराशि के मामले निस्तारित किए गए।
लोक अदालत में विभिन्न दूर-सुदूर क्षेत्रों से आए हुए लोगों को बैंकों के ऋण के भुगतान के संबंध में अच्छी छूट दी गई।