इटावा। इटावा स्वच्छ भारत मिशन नगरीय फेज -2 के तहत आजाद होटल व रतन होटल के मलिक को अभियान की जानकारी देते हुए जागरूक किया।जानकारी देते हुए मुख्य रूप से स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) के डीसी हिमांशु यादव, डीपीएम सुनील कुमार तथा राज्य पुरष्कार प्राप्त ब्राण्ड एम्बेसडर स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) के हरीशंकर पटेल तथा नथ्थी लाल कुशवाहा मुख्य खाद्य एवं सफाई निरीक्षक व समाज सेवी-बीरेन्द्र सिंह भदौरिया भी उपस्थित रहे।
इस अभियान से ढावा व रेस्टोरेंटों पर स्वच्छता सुनिश्चित होगी। ढाबा व रेस्टोरेंट पर पहुंचने वाले लोग भी स्वच्छता के प्रति जागरूक होगें। 13 जनवरी से 20 मार्च तक चिन्हित रेस्टोरेंट व ढाबों की मॉनिटरिंग टीम द्वारा की जाएगी। 20 से 31 मार्च तक रेटिंग के आधार पर ढाबा व रेस्टोरेन्ट के संचालकों को पुरुकृत किया जाएगा।जागरूकता अभियान को सफल बनाने में सफाई नायक रवि प्रकाश,चन्द्रशेखर,गजराज व उवैश आदि पालिका के कर्मचारी गण का योगदान सराहनीय रहा।